x

Tokyo Olympic से जुड़े एथलीट्स का होगा 4 बार डोप टेस्ट- NADA

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

टोक्यो ओलिंपिक महज एक वर्ष दूर है तो NADA महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने भारतीय खेलों को डोपमुक्त करने के लिए अपने प्लान पर चर्चा करते हुए बताया- हम 3 से 4 बार उन ऐथलीटों का टेस्ट करेंगे, जो ओलिंपिक क्वॉलिफाइ के बेहद करीब हैं या प्रबल दावेदार हैं। इन ऐथलीटों में वे लोग शामिल होंगे, जो टारगेट ओलिंपिक पोडियम योजना और नाडा के पंजीकृत परीक्षण पूल वाले लोग शामिल हैं।