x

3-4 दिसंबर को होगा Patna Ideathon, 42 IT Startups दिखायेंगे अपना कौशल

Kapil Chauhan

News Editor

सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग 3 और 4 दिसंबर को पटना आइडियाथन का आयोजन कर रहा है। इस 2 दिवसीय आयोजन में देश भर से चयनित 42 आईटी स्टार्टअप अपना कौशल प्रदर्शित करेंगे। इनमें से 8 बेहतर प्रतिभागियों को प्रथम , द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से जबकि 7 अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। ये आइडियाथन 14 अलग-अलग थीम पर आधारित होगी। पटना आइडियाथन के लिए कुल 130 आवेदन आए हैं, जिनमें से 42 को ज्यूरी ने परख कर चुना।