अपने रिटायरमेंट पर स्कूल से हेलीकॉप्टर पर सवार होकर घर पहुंचा चपरासी
Gaurav Kumar
News Editor
Image Credit: Social Media
अगर किसी काम के लिए आप पूरे समर्पण के साथ मेहनत करते हैं तो आपके सपने जरूर पूरे होतें है और इसका ताजा उदाहरण हैं 'कूदे राम'। वह फरीदाबाद के नीमका के एक सरकारी स्कूल से इसी मंगलवार (30 जुलाई) को रिटायर हुए। रिटायरमेंट के बाद जब वह स्कूल से मात्र तीन किलोमीटर दूर अपने घर सदपुरा गांव हेलीकॉप्टर से पहुंचे तो लोग एकदम आश्चर्यचकित होकर उन्हें देखते रह गए।
