कल PM मोदी देश को देंगे सबसे लंबे रेल-रोड पुल की सौगात, घटेगी असम-अरुणाचल के बीच दूरी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Wikipedia
PM मोदी 25 दिसंबर को असम के डिब्रगढ़ में देश के सबसे लंबे रेल-रोड पुल बोगीबील का उद्घाटन करेंगे। ये ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तर और दक्षिण तट को जोड़ेगा। पुल की लंबाई 4.94 किमी. है। बता दें 25 दिसंबर को सरकार गुड गवर्नेंस दिवस मना रही है। इस मौके पर PM मोदी देश बोगीबील पुल की सौगात देंगे। इस पुल की आधारशिला साल 1997 में तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवेगौडा ने रखी थी। इसके बाद 2002 में सबसे लंबा रेल-सड़क पुल का निर्माण शुरु हुआ।
