पॉर्श कायेन भारत में लॉन्च, 2 करोड़ रूपये तक है कीमत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Car and Driver
लग्ज़री कार कंपनी पॉर्श ने देश में 2018 मॉडल कायेन लॉन्च कर दी है। पॉर्श ने कायेन फेसलिफ्ट के सामान्य मॉडल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.19 करोड़ रुपए रखी है। कंपनी ने कायेन के ई-हाईब्रिड वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 1.58 करोड़ रुपए और एसयूवी के टॉप मॉडल कायेन टर्बो की एक्सशोरूम कीमत 1.92 करोड़ रुपए रखी है। 2018 पॉर्श कायेन टर्बो के लिए कंपनी सितंबर में ही बुकिंग शुरू कर चुकी है। SUV के पहले बैच की डिलिवरी इसी साल से शुरू की जाएगी।
