मुंबई की सड़कों पर बस दौड़ाती एक मात्र BEST महिला ड्राइवर बनीं प्रतीक्षा दास
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Social Media
24 वर्षीय प्रतीक्षा एकमात्र ऐसी युवती हैं, जो मुंबई की गड्ढों वाली सड़कों पर BEST बस चलाती हैं। प्रतीक्षा दास के पास बस चलाने का लाइसेंस है और मैकेनिकल इंजिनियरिंग की डिग्री भी है। उन्होंने सबसे पहले बाइक, फिर बड़ी कारें चलाना शुरू किया और अब वो बसों व ट्रकों को चला सकती हैं। इसपर प्रतीक्षा कहती हैं- कौन कहता है महिलाएं ड्राइवर नहीं हो सकतीं? मैंने ये सपना देखा और आज मैं यहां हूं।
