पुणे: SKAT के विमानों ने दिखाईं हवा में कलाबाजियां, आसमान में दिखाए हैरतंगेज कारनामे
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter @ANI
महाराष्ट्र के लोहगांव एयरफोर्स स्टेशन में आज के एयर शो में भारतीय वायु सेना के सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम (SKAT) ने आसमान में करतब दिखाए। इस आयोजन में हवा में कलाबाजियां करते विमानों ने लोगों का काफी मनोरंजन हुआ। प्रशासन ने इस एयर शो को लेकर पहले ही इंतजाम कर लिए थे। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में एयर फ़ोर्स के अधिकारी सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी और वीवीआइपी शामिल हुए। घरों में बैठे लोग भी सडको और छतो पर जमा हो गए।
