5 दिवसीय Aero Show 2019 का उद्घाटन, आसमान में उड़ान भर रहे 61 अलग-अलग विमान
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
आज बेंगलुरु में 5 दिवसीय ऐरो इंडिया शो का रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पहली बार बेंगलुरु के आसमान में राफेल विमान अपनी पूरी रफ्तार के साथ उड़ान भरता दिखा और करतब दिखाए। एशिया के प्रमुख एयर शो का ये 12वां साल है। येलाहांका एयर फोर्स स्टेशन के ऊपर आसमान में 61 विमान आज करतब दिखा रहे हैं। इस एयर शो में फ्रांस की राफेल और अमेरिका की बोईंग समेत 100 से ज्यादा विदेशी विमान कंपनियां भाग ले रही हैं।
