फरवरी में Tata Motors की बिक्री घटी, Honda Cars और Bajaj Auto की बिक्री बढ़ी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
कई प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों ने फरवरी 2019 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक Tata Motors की भारतीय बाजार में बिक्री घटी है। कंपनी के फरवरी में 57,221 वाहन बिके हैं। जबकि Honda Cars को भारतीय ग्राहकों का साथ मिला है। जिसके चलते फरवरी में 13,527 कारें बिकीं। Bajaj Auto के फरवरी 2019 में कुल 3,93,089 वाहन बिके हैं। जिसके चलते इस महीने Bajaj Auto की बिक्री में 10% की बढ़त दर्ज हुई है।
