Boeing 787-10 के विमानों में गडबड़ी, सिंगापुर एयलाइंस ने लगाई पाबंदी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
सिंगापुर एयरलाइंस यानि SIA ने हाल ही में Boeing 787-10 के अपने 9 हवाई जहाजों के उड़ान भरने पर पाबंदी लगा दी है। सिंगापुर एयरलाइंस ने ये कदम इन विमानों के इंजन में आई तकनीकी गड़बड़ी के चलते उठाया है। गौरतलब है कि इथोपिया एयर क्रैश के बाद से Boeing की विश्वसनीयता पर सवाल उठे और अमेरिका, ब्रिटेन, भारत समेत कई देशों ने Boeing विमानों की उड़ान रदद् कर दी।
