103वीं मंजिल पर चढ़कर कर रहे थे शहर का दीदार, तभी कांच में आई दरार और...
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
अमेरिका के शिकागो में स्थित Willis Tower का एक वीडियो सामने आया, जिसमें कुछ लोग 103वीं मंजिल पर खड़े होकर शहर का दीदार कर रहे थे। तभी शीशे से निर्मित ये फ्लोर Skydeck चटक जाता है। इतनी ऊंचाई पर जब ये घटना घटी तो लोगों के होश उड़ गए। बता दें 2009 में निर्मित Willis Tower जमीन से 1,353 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है और बिल्डिंग से 4.3 फ़ीट बाहर की ओर निकला है।
