28 साल बाद J&K में घुले 'Heaven' के दरवाजे, हर किसी को मिलेगी एंट्री
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
अनंतनाग में 1989 में बना हैवन सिनेमा हॉल 1991 में ब्लास्ट के बाद बंद हो गया। जिसे 28 साल बाद 5 मार्च को दोबारा शुरु किया गया। जहां CRPF जवानों ने दो फिल्में (बत्ती गुल मीटर चालू, पलटन) देखीं। अब आम लोगों के लिए भी सिनेमा हॉल खोला जाएगा। बता दें संवेदनशील इलाके में एक भी सिनेमा हॉल नहीं है। घाटी में अधिकांश युवा ऐसे हैं; जिन्होंने स्क्रीन पर आज तक कोई फिल्म नहीं देखी।
