197 दिन तक 'उड़ने' के बाद चलना भूले Feustel, वीडियो वायरल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter@Astro_Feustel
197 दिन तक स्पेस में रहने वाले एस्ट्रोनॉट A.J. (Drew) Feustel ने धरती पर वापस आकर एक वीडियो शेयर किया है। जिससे अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें चलने में कितनी दिक्कत हो रही है। वीडियो में दिखाया गया है कि मामूली दूरी तक पैदल चलने के दौरान भी उन्हें तकलीफ हो रही है। Feustel ने ट्वीट किया- वेलकम होम! स्पेस में 197 दिन रहने के बाद 5 अक्टूबर को धरती पर चलना कुछ ऐसा था। उम्मीद है हाल में लौटे क्रू मेंबर्स बेहतर महसूस करेंगे।
