जम्मू-कश्मीर: गिरते पारे के साथ जमी डल झील, अद्भुत नजारा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter@ANI
श्रीनगर में बीते दिन गिरते पारे के चलते डल झील में बर्फ जम गई और कश्मीर भी बर्फ की सफेद चादर से ढक गया। कश्मीर के सबसे ठंडे दिन यानी चिलाई कलां की शुरुआत 21 दिसंबर से हो गई है और ये 31 जनवरी तक चलेगा। इस बीच एडवेंचर के शौकीन टूरिस्ट बड़ी संख्या में कश्मीर आते हैं। डल झील में बर्फ इस कदर जमती है कि 1986 की सर्दियों में टूरिस्ट डल झील पर क्रिकेट खेल चुके हैं। खैर अभी वहां इतनी अधिक बर्फ तो नहीं जमी है कि आप क्रिक्रेट खेल सकें।
