सुजुकी ने लॉन्च की बुलेट से भी दमदार बाइक, Suzuki Katana 1000 CC Motorbike
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Maxabout News
जापानी मोटरसाईकिल निर्माता कंपनी सुजुकी ने अपनी नई 1,000 CC की बाइक Katana को INTERMOT Fare 2018 में पेश किया है। ये सुजुकी की GSX-S1000 नेक्ड स्ट्रीट बाइक पर बेस्ड मोटरसाईकिल है। इस बाइक के ओरिजिनल लुक में कंपनी ने बदलाव नहीं किया है। हालांकि, इसमें कुछ नए एलिमेंट्स जोड़े गए हैं जिनसे ये बाइक पहले से ज्यादा मॉडर्न नजर आती है। बता दें कि ये बाइक जल्द ही भारत में भी आएगी और इसको भारत में 2020 तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
