x

MNM ने जारी किया "कोवई-2024" घोषणापत्र, कमल हासन ने किया IT Raid का समर्थन

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

अभिनेता से नेता बने कमल हासन की मौजूदगी उनकी 'मक्कल निधि मय्यम' पार्टी (MNM) ने आज अपना मेनिफेस्टो कोयम्बटूर में जारी किया। बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जारी हुए 'कोवई-2024' में तमिलनाडु के विकास के तमाम वादे किए गए। वहीं कांग्रेस नेताओं पर हुई IT की रेड को लेकर कमल हासन बोले- वो लोग जिन्होंने जनता का पैसा लूटा है उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई होनी ही चाहिए। उन्होंने कार्रवाई का समर्थन किया है।