3 इंजन ऑप्शन में मिलेगी Tata Altroz, जानें कीमत और खासियत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Tata Motors ने पिछले हफ्ते Geneva Motor Show में Tata Altroz लोगों के सामने पेश की। Tata Alrtoz कंपनी के नए अल्फा प्लैटफॉर्म पर बनने वाली पहली कार है। ये कार मारुति बलेनो और ह्यूंदै आई20 को टक्कर देगी। ये कार 3 इंजन ऑप्शन (2 पेट्रोल, 1 डीजल) के साथ बाजार में उतारी जाएगी। इसकी शुरुआती कीमत 5.5 लाख रुपये तक रहेगी। ये साल के अंत तक बाजार में आएगी।
