Tata Tiago और Tata Tigor के नए वर्जन 26 अक्टूबर को होंगे लॉन्च
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: IBTimes India
टाटा मोटर्स 26 अक्टूबर को Tiago JTP और Tigor JTP लॉन्च करेगा। दोनों ही गाड़ियों के हैचबैक और कॉम्पैक्ट सेडान के परफॉर्मेंस वर्जन को जयम ऑटो और टाटा मोटर्स ने मिलकर बनाया है। टाटा Tiago JTP और Tigor JTP में पुराना 1.2 लीटर के 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन ही रखा गया है। ये इंजन Nexon कॉम्पैक्ट SUV में भी इस्तेमाल होता है। दोनों कारें पहली बार फरवरी 2018 में Delhi Auto Expo में पेश हुईं थी।इन कारों में कई कॉसमेटिक अपडेट्स हुए हैं।
