इटली का वो शापित आइसलैंड, जिसने भी खरीदा उसके साथ हुआ ऐसा कुछ...
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
इटली का गायोला आइसलैंड पृथ्वी पर मौजूद उन जगहों में से एक है, जिन्हें शापित माना जाता है। दरअसल 20वीं सदी के बाद से जिसने भी इस आइलैंड को खरीदा है, उसके साथ अनहोनियां का क्रम बढ़ता रहा है और कई खरीददारों की तो ये आइसलैंड जान तक ले चुका है। शापित होने के बाद अब तक इसे 5 लोगों ने खरीदा और उन पांचों में से 4 लोगों की मौत हो गई और 1 बुरी तरह से कंगाल हो गया। इस आइसलैंड को शापित मानकर इटली सरकार ने इसे अपने कब्जे में ले लिया है।
