ट्रंप की कार पर बेअसर हर हमले का असर, 10.5 करोड़ रुपये है कीमत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: US Secret Service
हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं गई हैं। यूएस सीक्रेट सर्विस द्वारा जारी इन तस्वीरों के सामने आते ही तस्वीरों में नजर आ रही डोनाल्ड ट्रंप की कार के बारे में बातें शुरू हो गई है। ट्रंप की कार की कीमत 10.5 करोड़ रुपए है। जनरल मोटर्स की इस केडिलेक कार की सतह 8 इंच मोटी है। इसके दरवाजों का वजन बोइंग 757 विमान के बराबर है। इस कार पर किसी भी तरह के बायोलॉजिकल और कैमिकल अटैक का असर नहीं होता है।
