World War I की याद में बना Anzac Memorial, लखनऊ की उपस्थिति दर्ज
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter @ANI
सिडनी के एंजैक स्मारक में हॉल ऑफ सर्विस की 8 दीवारें हैं, जहां इतिहासकारों ने प्रथम विश्व युद्ध में शामिल न्यू साउथ वेल्स के 1,701 शहरों, कस्बों और जिलों के नाम लिखे हैं। जिसमें 'लखनऊ' भी है। आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और पहली महिला सविता कोविंद ने सिडनी के हाइड पार्क में इस स्मारक का दौरा किया है। गौरतलब है कि इस स्मारक का निर्माण सन् 1934 में प्रथम विश्व युद्ध में ऑस्ट्रेलियाई शाही सेनानियों की याद में कराया गया था।
