x

3.2 करोड़ रुपये में बिका Apple का 'पहला' कंप्यूटर, जानें खासियत

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

Apple का पहला कंप्यूटर (Apple-I) करीब 3.2 करोड़ रुपये में बिका। एक फैन ने इसे नीलामी में खरीदा। नीलामी लंदन के क्रिस्टी ऑक्शन हाउस में हुई। Apple-I जब 1976 में लॉन्च हुआ, तब इसकी कीमत करीब 46,500 रुपये थी, जोकि आज के 3,17,719.80 रुपये के बराबर हैं। Apple-I कंप्यूटर पूरी तरह से चालू हालत में है। इस कंप्यूटर में MOS टेक्नोलॉजीज 6502 माइक्रोप्रोसेसर और 8KB की रैम दी गई है।