भारत की वो जगह जहां से दिखाई देता है श्रीलंका, रात में हो जाता है वीरान
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
भारत में धनुषकोडी एक ऐसी जगह है जहां से श्रीलंका दिखाई पड़ता है। धनुषकोड़ी तमिलनाडु के पूर्वी तट पर रामेश्वरम द्वीप के दक्षिणी किनारे पर मौजूद है। दिन में धनुषकोडी पर्यटकों से भरा रहता है लेकिन रात में ये जगह सुनसान हो जाती है। साल 1964 में आए एक चक्रवात ने धनुषकोडी को तबाह कर दिया था और तब से ही यहां कोई नहीं रहता है। लोग इस जगह को भूतहा भी कहते हैं।