कनाडा में हिमस्खलन, तीन विश्व-प्रसिध्द पर्वतारोही लापता, मौत की आशंका
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Facebook
पश्चिमी कनाडा स्थित पर्वतीय क्षेत्र में हिमस्खलन के बाद से 3 विश्व-विख्यात पर्वतारोही गुमशुदा हैं। बैन्फ नेशनल पार्क में मंगलवार शाम को अमेरिका के जेस रोस्केले (36) और आस्ट्रिया के हंसजोर्ग एयूर (35) और डेविड लामा (28) लापता हुए। प्राधिकारियों ने अगले दिन हेलीकॉप्टरों से उन्हें तलाशा। बचावकर्ताओं ने कई हिमस्खलनों और मलबों के निशान देखे। जिसके बाद ये माना जा रहा है कि पर्वतारोहियों की मौत हो गई है।
