भारत में लॉन्च हुई Toyota Glanza, जानें कीमत और खासियत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Toyota ने मारुति सुजुकी की Baleno बेस्ड Glanza कार को 2 Variants (G और V) में भारतीय बाजार में उतारा। इसकी शुरुआती कीमत 7.22 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 8.90 लाख रुपये है। Glanza मारुति सुजुकी और टोयोटा की साझेदारी वाली पहली कार है। Glanza में BS6 कॉम्पलिएंट पेट्रोल इंजन है। कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 7-स्टेप CVT, 7.0-इंच टचस्क्रीन वाला 'टोयोटा स्मार्ट प्लेकास्ट' है।
