x

2021 तक Toyota और PSA बंद करेगा छोटी कारों का संयुक्त उत्पादन

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: NDTV

Toyota Motors और PSA ने फैसला लिया है कि वो अपनी छोटी कारों का संयुक्त उत्पादन 2021 तक बंद कर देगी। दोनों कंपनियों ने लंबी अवधि के लिए पैसेंजर वाहनों को बनाने के लिए पार्टनरशिप की है। हालांकि, दोनों कंपनियां फ्रांस में हल्के कमर्शियल वाहन बनाना जारी रखेंगी। PSA उत्तरी फ्रांस में अपने सेवेलनॉर्ड संयंत्र में टोयोटा के लिए कमर्शियल वाहनों की असेम्बलिंग करेगी, जबकि जेवी वर्गो बेस्ड फैक्ट्री नए टोयोटा वाहनों का उत्पादन करेगा।