इंडोनेशिया में एक घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके, तीव्रता 6.2
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: EMSC
इंडोनेशिया में आज घंटे भर में दो बार भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप की तीव्रता 6.2 रहीं। इंडोनेशिया 'रिंग ऑफ फायर' पर स्थित है, जो प्रशांत महासागर के बेसिन में एक क्षेत्र है, जो लगातार भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट की चपेट में रहता है। 2 अगस्त को यहां जावा के द्वीप के पास बैंटन में शक्तिशाली 6.9 तीव्रता पर आया था। जिसमें 4 मरे और 200 घर तबाह हुए।