'वंदेभारत': यात्रियों की 'अजीबोगरीब' शिकायतों से IRCTC कर्मचारी परेशान
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
'वंदेभारत' ट्रेन के ऑटोमैटिक डोर कर्मचारियों के लिए परेशानी की वजह बने। जिनके असमय बंद होने से यात्रियों को छोड़ने आए लोग भी ट्रेन में फंसते हैं और उन्हें अगले स्टेशन तक जाना पड़ता हैं। IRCTC में इसकी शिकायत हुई। वहीं लोग AC के लिए भी ट्रेन ऑपरेटर को कॉल करने के लिए मजबूर हैं, जिससे अव्यवस्था होती है। सीट को लेकर लोगों की शिकायत हैं। यात्रियों ने IRCTC से इंटरनेट की मांग भी की।
