x

लखनऊ का विभूति खंड पुलिस थाना बना UP का अबतक का सबसे भव्य पुलिस थाना

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Social Media

लखनऊ में UP का सबसे भव्य पुलिस थाना बना। विभूति खंड पुलिस थाने में जिम से लेकर वेटिंग हॉल, महिलाओं और बच्चों के लिए अलग रूम, रीक्रिएशन रूम और सहायता डेक्स जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। विभूति खंड थाने की नई इमारत लगभग 4000 वर्ग फिट में बनाई गई है। ये UP का अब तक का सबसे भव्य थाना है। इसके निर्माण में लगभग 3 साल का समय लगा है।