ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली पहली भारतीय पहलवान बनीं विनेश फोगाट
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
विनेश फोगाट वैसे तो जापान की मौजूदा चैंपियन मायु मुकैदा से हारकर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप की खिताबी दौड़ से बाहर हो गई थीं, लेकिन उन्होंने चैंपियनशिप में रेपेचेज के दूसरे मुकाबले में यूएसए की सारा एन को 8-2 हराकर ओलिंपिक कोटा हासिल किया। वो ओलंपिक-2020 में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय पहलवान बनीं। इससे पहले विनेश फोगाट ने रेपेचेज के पहले मुकाबले में यूलिया खावलदजी को 5-0 से हराया था।