बिग बी के नाम पर है Waterfall का नाम, खुद अमिताभ भी थे अनजान
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाम पर सिक्किम में एक Waterfall है। जिसका नाम है Amitabh Bacchan Waterfalls... इसे Bhim Nala Falls भी कहा जाता है। जब उस Waterfall की तस्वीर एक यूजर ने ट्वीट कर इसका नाम बताया तो अमिताभ ने इससे अभिज्ञता जताई। Waterfall लाचुंग में चुंगथक और युमथंग वैली के बीच मौजूद है। वहीं लाचुंग तकरीबन 8610 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक माउंटेन विलेज है।
