जब एयरपोर्ट पर बच्चे को भूल गई महिला, करानी पड़ी विमान की आपात लैडिंग
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
जेद्दाह से कुआलालांपुर की फ्लाइट में सऊदी अरब की महिला से उसका बच्चा भूलवश एयरपोर्ट पर छूट गया। घबराई महिला ने फ्लाइट को वापस लेने की गुहार लगाई। वहीं पायलट ने मानवीय मूल्यों को देखते हुए एटीसी स्टाफ से वापस लैंडिग के लिए पूछा। लैंडिंग होने पर वापस से मां और बच्चा मिले। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। बीते साल जर्मनी में भी एक कपल अपनी बेटी को एयरपोर्ट पर भूल गए थे।
