टॉयलेट गेट समझकर जब उड़ते हुए प्लेन का मेन गेट खोलने लगा यात्री
Kapil Chauhan
News Editor
दिल्ली से पटना की फ्लाइट में सवार एक यात्री ने 22 सितंबर को कुछ ऐसा किया कि सबकी जान हलक में अटक गई। दरअसल, पहली बार हवाई यात्रा कर रहे यात्री ने एयरक्राफ्ट के गेट को टॉइलट का गेट समझ लिया और उस समय उसे खोलने लगा, जब एयरक्राफ्ट हवा में उड़ रहा था। गनीमत यह रही कि हवा के दाब के कारण गेट खुला ही नहीं और बड़ा हादसा टल गया। एयरबस A-320 में उस वक्त 150 यात्री सवार थे, जब यह घटना हुई।
