रेत से ही बना डाला Game Of Thrones जैसा किला, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Social Media
अमेरिका की टेलीविजन सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोंस' से प्रभावित होकर जर्मनी में कुछ लोगों ने रेत से गेम ऑफ थ्रोंस जैसा शाही किला बनाया। किला थॉमस वेन डंगन के नेतृत्व में 20 आर्टिस्ट ने बनाया। इसके लिए टीम को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। इसे बनाने में लगभग 11000 टन रेत का इस्तेमाल हुआ। रेत से बने किले की ऊंचाई करीब 57.95 फीट है। इसे देखने के लिए 650 रुपये खर्चने होंगे।
