x

दुनिया की पहली हाइपर कार बनी Bugatti चिरोन, भरी 490.48 kmph. की रफ्तार

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

जर्मनी में मॉडिफाइड Bugatti Chiron ने 490.48 kmph. की रफ्तार से दौड़कर दुनिया की सबसे तेज कार का रिकॉर्ड अपने नाम किया। ऐसा करके ये दुनिया की पहली हाइपर कार बनी। मॉडिफाइड मॉडल स्टैंडर्ड मॉडल से 25 सेंटीमीटर लंबा है। मॉडिफाइड मॉडल में एयरोडायनैमिक्स को बेहतर करने के लिए क्रॉस सेक्शन कम किया गया है। नया एग्जॉस्ट सेटअप दिया गया है। इनके अलावा कार में कई और बदलाव हुए हैं, ताकि इसकी रफ्तार बढ़ सके।