भारत में शुरू होगी 'बिकिनी एयरलाइन', हफ्ते में 4 दिन भरेगी उड़ान
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Experience Travel Group
अपने मार्केटिंग तरीकों के कारण विवादित वियतनाम की VietJet एयरलाइन जल्द ही भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने जा रही है. 'बिकिनी एयरलाइन' के नाम से जानी जाने वाली यह एयरलाइन इसी साल जुलाई या अगस्त के बीच भारत में भी शुरू होने जा रही है. जानकारी के अनुसार यह फ्लाईट हफ्ते में 4 दिन दिल्ली से वियतनाम के Chi Minh City तक की उड़ान भरेगी. गौरतलब है कि यह एयरलाइन फ्लाईट में बिकिनी होस्टेस रखने के कारण दुनिया की विवादित एयरलाइन में से एक है.