चीन के जहाज पर अचानक होने लगा CO2 का रिसाव, दम घुटने से 10 की मौत और 19 बीमार
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
पूर्वी चीन के शानडोंग प्रांत के लोंगयान बंदरगाह पर एक कार्गो (मालवाहक) जहाज में CO2 के रिसाव के कारण 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं चीनी मीडिया के अनुसार, इस हादसे में बीमार हुए 19 लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. अधिकारियों का कहना है कि शनिवार शाम 4 बजे जहाज की मरम्मत की जा रही थी तब क्रू मेंबर की गलती से जहाज की अग्निशमन प्रणाली से CO2 गैस लीक होने लगी.
