x

RBI डिप्टी गवर्नर पद की रेस में 10 लोग शामिल, चेतन घाटे और माइकल पात्रा सबसे आगे

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

बीते अगस्त में RBI के डिप्टी गवर्नर पद से विरल आचार्य ने इस्तीफा दे दिया था, तब से केंद्रीय बैंक में डिप्टी गवर्नर पद खाली पड़ा है. वहीं FSRASC ने इस पद के लिए इंटरव्यू लिया है औऱ इस अंतिम रेस में अब केवल 10 लोग शामिल हैं. अंतिम फैसला PMO लेगा. इंटरव्यू देने वाले लोगों में पात्रा और घाटे के अलावा 3 अन्य अर्थशास्त्री और 2आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं.