x

आरबीआई बोला- 26 सेक्टर्स 5 स्टैंडर्ड्स पर उठा सकेंगे कर्ज पुनर्गठन का लाभ

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

कुल देनदारी / समायोजित मूल नेटवर्थ; कुल कर्ज / ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (ईबीआईटीडीए) से पहले की आय; मौजूदा संपत्ति / मौजूदा देनदारी ऋण सेवा कवरेज अनुपात (कर्ज भुगतान को मौजूदा नकदी); औसत ऋण सेवा कवरेज अनुपात जैसे 5 स्टैंडर्ड्स पर ऑटोमोबाइल, ऊर्जा, ऑटो उपकरण, विमानन, पर्यटन, सीमेंट, रसायन, रत्न एवं आभूषण, माल ढुलाई, खनन, विनिर्माण, रियल एस्टेट, विमानपत्तन जैसे 26 सेक्टर्स कर्ज पुनर्गठन सेवा का लाभ उठा सकेंगे। आरबीआई ने ये जानकारी दी।