कैंसर की 4 दवाएं आवश्यक सूची में शामिल तो 26 दवाएं सूची से बाहर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
केंद्र सरकार ने कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 4 नई दवाओं को 'आवश्यक' सूची में जोड़ा। करीब 26 दवाओं को 'आवश्यक' सूची से हटाया गया। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को आवश्यक दवाओं की संशोधित सूची जारी की है। जिसमें 27 श्रेणियों की 384 दवाएं शामिल हैं। इस लिस्ट में रैनिटिडीन भी है, जो अक्सर एसिडिटी और पेट से संबंधित अन्य बीमारियों के लिए ली जाती है।
