x

20 करोड़ से ज्यादा के एनपीए से जुड़े 490 केस, मामलों में 26,732.68 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Amarujala

बैंकों से धोखाधड़ी के 490 मामले प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले 5 वर्ष में दर्ज किए। यह मामले 20 करोड़ रुपए से ज्यादा के एनपीए से संबंधित हैं। केंद्र सरकार ने राज्य सभा में बताया कि 20 जुलाई 2023 तक के यह मामले पीएमएलए के तहत दर्ज हुए। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने बताया कि इन मामलों में अपराध से अर्जित 26,732.68 करोड़ रुपए की संपत्तियां अटैच या फ्रीज की गई।