भारत निर्मित लाइट टैंक जोरावर की दिखी झलक, बहुत कम समय में हुआ विकसित
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
भारतीय कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के साथ मिलकर 24 महीने से भी कम समय में स्वदेशी लाइट टैंक जोरावर का प्रारंभिक आंतरिक परीक्षण पूरा कर लिया है। रक्षा सूत्रों ने कहा कि टैंक ने गुजरात के हजीरा में L&T के प्लांट में ट्रैक टेस्ट पूरा कर लिया है और सुझाए गए कुछ बदलावों के हिसाब से इसे अपडेट किया गया। अब सेना के साथ समन्वय में रेगिस्तान में टेस्ट किया जाएगा।