अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में भारी गिरावट, अमीरों की लिस्ट में 18वें स्थान पर खिसके अडाणी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Deccan Chronicle
अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 13 दिन में करीब 55% गिर चुके हैं। कंपनी के शेयर्स में सोमवार सुबह 5% की गिरावट आई। हालांकि बाद में शेयर में रिकवरी दिखी और ये केवल 2% गिरकर 1,554 रुपए पर बंद हुआ। जिसके बाद गौतम अडाणी की नेटवर्थ 60 बिलियन डॉलर हुई। पिछले साल ये करीब150 बिलियन डॉल थी। फोर्ब्स की अमीरों की रियल टाइम लिस्ट में अडाणी 18वें स्थान पर आ गए।