एलन मस्क ने विकलांगता के चलते उड़ाया मजाक, अब कर्मचारी ने लिया बदला
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
ट्विटर के सीईओ Elon Musk ने कर्मचारी Haraldur Thorleifsson की विकलांगता का मज़ाक उड़ाया था। Haraldur ने खुलासा किया कि वह पिछले 20 वर्षों से व्हीलचेयर पर हैं। Musk के लिए Haraldur ने लिखा, "मैंने पढ़ा है कि आप अपने आप शौचालय तक नहीं जा सकते। केवल अंतर यह है कि विकलांगता के कारण मैं ऐसा नहीं कर सकता और आप डरते हैं कि कोई व्यक्ति आप पर हमला करेगा"।
