3,371 करोड़ के नुकसान के बाद कर्मचारियों पर गिरी गाज, Snapchat में अब होगी छंटनी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Snapchat की पैरेंट कंपनी Snap जल्द छंटनी करेगी। The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, 6,000 कर्मचारियों वाली कंपनी में छंटनी कब होगी और कितने लोगों को बाहर किया जाएगा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बीते तिमाही में Snap का घाटा लगभग तीन गुना बढ़कर 422 मिलियन डॉलर हुआ। लेकिन कंपनी का राजस्व भी 13% बढ़ा। Snapchat के अलावा, कई crypto एक्सचेंज फर्म और फाइनेंशियल फर्म भी छंटनी करेंगी।
