दो दिनों की कमजोरी के बाद भारतीय बाजारों के सभी इंडेक्स हरे निशान में खुले
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: english.ent24x7
सेंसेक्स 200 ऊपर चढ़कर खुला है तो निफ्टी भी 16100 के लेवल को पार कर गया है। बुधवार के शुुरूआती कारोबार में कनसाई नेरोलेक में 3% तबकि अदाणी पावर के शेयरों में 2% की बढ़त देखने को मिल रही है। आज के कारोबारी सेशन में 1241 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है वहीं 329 शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है। 92 शेयरों के भाव स्थिर बने हुए हैं।