अंतिम चरण में एयर इंडिया और एयरबस की 250 विमानों की डील
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Aerotime
एयर इंडिया ने एयरबस से करीब 250 विमान खरीदने के सौदे को अंतिम रूप दिया। इसका ऐलान अगले सप्ताह हो सकता है। एयर इंडिया ने 2005 से कोई नया विमान नहीं खरीदा है। उसकी और से दिया गया 111 विमानों का आखिरी ऑर्डर 10.8 अरब डॉलर का था। इनमें 68 बोइंग एंड कंपनी को बाकी 43 एयरबस को दिए गए थे। आपको बता दें, भारतीय एयरलाइंस 1,700 विमानों का ऑर्डर देने की तैयारी में हैं।
