एयर इंडिया ने 470 एयरबस और बोइंग विमानों के ऑर्डर पूरे किए
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग करीब 70 अरब डॉलर यानी 5.47 लाख करोड़ रुपये में 470 विमानों की खरीद के करार पर हस्ताक्षर किए। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने इस साल फरवरी में कहा था, वह बड़े आकार वाले विमानों सहित कुल 470 विमान इन दोनों विमान विनिर्माताओं से खरीदेगी। एयर इंडिया को इस साल बाद में एयरबस ए350 के साथ नए विमानों की आपूर्ति शुरू होगी।
