एयर इंडिया ने फाइनल की 500 विमान खरीदने की डील
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Airbus
एयर इंडिया ने 500 प्लेन खरीदने की डील फाइनल की। 430 नैरोबॉडी और 70 वाइडबॉडी एयरक्राफ्ट के लिए यह डील की गई है। अगले 7 से 8 सालों में प्लेन डिलीवर किए जाएंगे। डील एयर इंडिया, एयर एशिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए है। शुक्रवार को इस डील को अंतिम रूप दिया गया। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और एयरबस चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर क्रिश्चियन शायर इसमें शामिल हुए।
