एयर इंडिया मंथली 600 कर्मचारियों को दे रहा जॉब
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
एयर इंडिया के प्रमुख कैंपबेल विल्सन ने कहा है कि एयरलाइन हर महीने 550 केबिन क्रू सदस्यों और 50 पायलटों को भर्ती कर रही है। वहीं, कैंपबेल विल्सन ने यह कहा कि एयरलाइन में जल्द ही 6 वाइड बॉडी वाले ए350 विमानों को इस साल के अत तक कंपनी के बेड़े में शामिल किया जाएगा। कैंपबेल के अनुसार, हायरिंग की यह गति इस साल के ज्यादातर महीनों में जारी रहेगी।
